छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसिपल गिरफ्तार
रायपुर। छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले प्राचार्य कोपुलिस ने हिरासत में ले लिया । आरोपी प्रचार्य अपने केबिन में छात्राओं को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र लिंक करवाने के बहाने अपने बुलाता था और गंदे तरीके से नजर रखता था और इधर उधर छुंने की कोशिश करता था । जिसकी शिकायत छात्राओं ने जनप्रतिनिधियों से की थी। फिर पूरा मामला बीईओ के पास पहुंचा। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
मामला नरहरपुर ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल का है। यहां पदस्थ राजेश शुक्ला को कुछ समय पहले ही स्कूल का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था। बताया गया है कि प्रभार मिलने के बाद से राजेश ने छात्राओं को पेरशान करना शुरू कर दिया था। वो लड़कियों को आय, जाति, आधार कार्ड लिंक करवाने के बहाने अपने कैबिन में बुलाता था और गलत तरीके से टच करता था।
इस मामले में छात्राओं ने पहले जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी। बाद में यह मामला बीईओ के पास भी गया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में जांच टीम भेजी। बाल संरक्षण टीम ने भी स्कूल पहुंचकर जांच की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने STSC एक्ट, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है