भिलाई में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
भिलाई। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग तथा थाना वैशाली नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नशे के सौदागारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में स्पास ट्रैंकन प्लस कैप्सूल व अल्फाजोलम टेबलेट सहित नगदी 8600 रुपए, एक मोबाइल और एक दुपहिया वाहन जब्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में धारा 8/21 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना वैशाली नगर प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप सोरी व ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखने के निर्देश दिए गए थे। एसीसीयू की टीम को सूत्रों से पता चला की सड़क 18 सुभाष चौक बीएसपी स्कूल मैदान के पास नीले रंग का जींस पहने हुये 2 व्यक्ति नशीली औषधियों को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलने पर टीम द्वारा सड़क 18 सुभाष चौक बी.एस.पी.स्कूल मैदान के आस-पास घेराबंदी कर विनोद तिवारी पिता मारकण्डेय तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी केम्प -1 आंध्रा स्कूल के पास वैशाली नगर तथा सुरेन्द्र गिल उर्फ सोनू पिता बलकार सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी जोन 3 खुर्सीपार को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 557 नग स्पास ट्रैंकन प्लस कैप्सूल व अल्फाजोलम टेबलेट कीमती तकरीबन 7680/- रूपये, नगदी रकम 8600, एक मोबाइल और एक एक्टिवा वाहन जब्त की गई है।
इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सत्येन्द्र मंढरिया, आरक्षक अरविंद मिश्रा, अमित दूबे, रिंकू सोनी, नितिन सिंह, डी.प्रकाश, राकेश चौधरी व थाना वैशाली नगर से सउनि सुरेश पाण्डेय, दिनेश कुमार, भागवत कुमार, जितेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही।