RTO एजेंट का कारनामा, एक ही नंबर का प्रयोग कर बना दिया कई लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस, अपराध दर्ज
रायपुर। रायपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक आरटीओ एजेंट ने एक ही नंबर का प्रयोग कर कई लोगों का लाइसेंस बना दिया। इस एजेंट ने एक ही लाइसेंस नंबर को करीब आधे दर्जन लोगों में बांट दिया। पीडि़तों में जब एक व्यक्ति ने आरटीओ ऑफिस जाकर संपर्क किया तो मामलें का खुलासा हुआ। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कचना के एक निजी सोसायटी के रहने वाले राजेश शर्मा ने 2 अक्टूबर शाम 7 बजे रिपोर्ट लिखवायी कि उनके कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ बोथरा फर्जी लाइसेंस बनाया है। आरोपी ने खुद को आरटीओ एजेंट बताया और आसानी से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर देने की बात की। आरोपी की बातों में आकर कॉलोनी के 6 से 7 लोगों ने उसे लायसेंस बनवाने का काम दे दिया। इसके एवज में उसने कई सारे डॉक्यूमेंट लिए और 25 हजार रुपये वसूल लिया। फिर कुछ दिनों बाद आरोपी में उन्हें लाइसेंस की कॉपी भी लाकर दिया। पीडि़त राजेश शर्मा को इस ड्राइविंग लाइसेंस पर शक हुआ तो वे आरटीओ ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने जब लाइसेंस की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। इसके अलावा सोसाइटी के कई लोगों के लाइसेंस का नंबर भी एक निकला। इन सभी लोगों ने उसी व्यक्ति से लायसेंस बनवाया था।