एयरपोर्ट पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, CISF कर्मी ने CPR देकर बचाई जान, देखे वीडियो

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत जाकर यात्री को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। इससे उसकी जान बच गई।घटना बुधवार की सुबह टर्मिनल 2 की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार यात्री अर्शीद अयूब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से श्रीनगर जा रहे थे। वह टर्मिनल- 2 से श्रीनगर जाने के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे।

इस दौरान एकाएक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह कार्डियक अरेस्ट से बेहोश होकर गिर गए। इस पर सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत सीपीआर दिया। यात्री को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।