राम नवमी के दिन भी धड़ल्ले से बिका शराब, लाखों का शराब जब्त, 4 गिरफ्तार

राम नवमी के दिन भी धड़ल्ले से बिका शराब, लाखों का शराब जब्त, 4 गिरफ्तार

रायपुर। रामनवमी पर राज्य सरकार ने ड्राय डे घोषित कर रखा है। शराबबंदी के दिन शराब पीने-पिलाने पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। इस शराबबंदी के दिन आबकारी विभाग ने तबाड़तोड़ कार्रवाई की गयी। राजधानी रायपुर में कई जगहों पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान रायपुर शहर के कोटा, खम्हारडीह, खरोरा, सेजबहार में 190 लीटर शराब जब्त की गयी थी। जब्त शराब की कीमत 1लाख 2 हजार रुपए बतायी जा रही है। आबकारी विभाग ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आपको बता दें कि त्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी कर रामनवमी 17 अप्रैल 2024 को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु “शुष्क दिवस” घोषित किया गया था।