छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी में कोर्ट के आदेश पर छत्तीसगढ़ी फिल्म के जाने-माने निर्माता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामलें में पीड़ित लखी चंद सुंदरानी ने बताया कि उनके द्वारा फिल्म निर्माता जेठू साहू को उनके द्वारा निर्मित फिल्म राधे अंगूठाछाप के लिए उनसे 2 लाख रुपए फिल्म वितरक तथा फीचर फिल्म एवं अन्य फिल्मों के वितरण का कार्य करते है। एग्रीमेंट बना हुआ था जिसे नोटरी भी कराया गया था। इस मामलें में फिल्म से संबंधित सभी सामग्री अमित जैन के पास है। जिसे आरोपी जेठू साहू ने अमित जैन के पास से पहले ही फिल्म के सभी दस्तावेज लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद पीड़ित लखी सुंदरानी ने इस मामलें को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कुमारी गायत्री साय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की कोर्ट में उनके द्वारा इस मामलें में तत्काल धोखाधड़ी 420 का अपराध कायम करवाया है।
परिवादी मेसर्स वीडियो कर्ल्ड रायपुर छत्तीसगढ़ का प्रॉपराईटर, फिल्म वितरक तथा फीचर फिल्म एवं अन्य फिल्मों के वितरण का कार्य करते है तथा। अभियुक्त मैसर्स ओम शिव साईं फिल्मस का प्रोपराईंटर है और फिल्म निर्माण,/ निर्देशन का कार्य करता है। अभियुक्त ने परिवादी को अभियुक्त के बैनर तले निर्माण की गयी छत्तीसगढ़ फिल्म राधे अंगूठा छाप जिसके आॅडियो, वीडियो डिजीटल, फिजीकल, दूरदर्शन एवं सेटेलाईट के पूर्ण अधिकार विक्रय किया। एक इकरारनामा के पक्ष में निष्पादित किया और परिवादी से 200000 रूपये प्राप्त किये। उक्त इकरारनामा निष्पादन एवं रूपये प्राप्त करते समय दो गवाहों के हस्ताक्षर कर इकरारनामा निष्वादित किया। उक्त इकरारनामा संपादित करते समय अभियुक्त ने परिवादी को बत्ताया कि उक्त फिल्म राधे अंगूठा छाप को समस्त सामग्री अमित जैन के पास है ही नहीं व पूरी सामग्री अभियुक्त पहले ही ले जा चुका है। अभियुक्त की नियत्त प्रास्म से ही परिवादी के साथ छल करने की।
रूपूर्ण सामग्री अभियुक्त ने पहले ही ना कर चुका था उसके एवज में रूपये ने परिवादी से प्राप्त कर लिये और उसे की। प्रतिवादी द्वारा उक्त सबंध में थाना मौदहापारा रायपुर में लिखित शिकायत की गयी परन्तु थात्ता मौदहापारा रायपुर द्वारा पुलिस हस्तक्षेप-अयोग्य अपराध को सूचता को परिवादी को प्रदान कर दिया गया। अभियुक्त द्वारा कूटरचित पत्र का निर्माण कर घोखाघड़ी, छल, कपट आपराधिक अमानत में खयानत एव स्वयं को दोष आपराधिक लाभ पहुंचाकर परिवादी फर्म को आपराधिक हानि पहुंचाने का गंभीर अपराध किया गया है।