इमारत में लगी आग से 15 लोगों की मौत, 44 लोग घायल

इमारत में लगी आग से  15 लोगों की मौत, 44 लोग घायल

बीजिंग.बिल्डिंग में लगी आग के कारण 15 लोगों की मौत होने की सूचना है। हादसे में 44 लोग घायल भी हुए हैं। शुक्रवार सुबह लगी आग में घायल हुए 44 लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में नानजिंग में हुए इस हादसे के बारे में नगरपालिका के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,चीन में करीब एक महीने में यह दूसरी बड़ी आग दुर्घटना है। 23 फरवरी के पहले पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के ज़िनयू शहर में 24 जनवरी को एक इमारत में भीषण आग लगी थी।