शकुंतला स्कूल के सामने जर्जर दीवाल ढहने से कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा

शकुंतला स्कूल के सामने जर्जर दीवाल ढहने से कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा

भिलाई। जर्जर दीवाल के गिरने के कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इस जर्जर दीवाल के सामने ही स्कूल होने के कारण यातायात का दवाव भी बना रहता है। दीवाल गिरने से स्कूली बच्चे सहित आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो सकते है। स्कूल खुलने व छुट्टी के समय मुख्य गेट पर गार्ड सहित कई वालेंटियर तैनात रहते है, लेकिन आज तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। 
जानकारी के अनुसार वार्ड 19, रामनगर भिलाई स्थित शकुंतला स्कूल के सामने एक पुरानी बिल्डिंग की बाउंड्री की दीवाल कई दिनों से जर्जर पड़ा हुआ है। वर्तमान में जर्जर दीवाल सड़क की ओर झुका हुआ है। शकुंतला स्कूल राज्य के जाने माने स्कूलों में से एक है। सैकड़ों विद्यार्थी इस स्कूल में अध्ययनरत हैं। मुख्य सड़क होने के यातयात का दवाव हमेशा बना रहता है। स्कूली बच्चे व आम जनता इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। स्कूल के सामने स्थित एक पुरानी बिल्डिंग का जर्जर दीवाल कई दिनों से झुका हुआ है। इस दीवाल की शीघ्र मरम्मत या इसे ढहाये जाने की शीघ्र आवश्यकता है। अगर यह जर्जर दीवाल कभी अचानक से गिरता है तो स्कूली बच्चे सहित आम नागारिक गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं।