ग्रांड विजन के पार्टनर ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ अपराध दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

ग्रांड विजन के पार्टनर ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ अपराध दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

राजनांदगांव। केबल कारोबार में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े केबल फर्म ग्रैंड विजन के पार्टनर आकाश दास ने अपने साथियों के साथ मिल कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। ग्रैंड विजन की ओर से थाना बसंतपुर राजनांदगांव में शिकायत दी थी कि फर्म के पार्टनर आकाश दास ने केबल व्यवसाय से प्राप्त राशि को षड्यंत्र पूर्वक आपराधिक न्याय भंग करते हुए गबन किया है। मामले की जांच करने के बाद थाना बसंतपुर में तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी और 409 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी आकाश दास मुख्य रूप से राजनांदगांव का निवासी है। इसी वजह से उनके द्वारा केबल का संचालन राजनादगांव में किया जाता था। पिछले कुछ समय से फर्म के हिसाब किताब में काफी गड़बड़िया सामने आ रही थी। जिसके चलते जब इस बारे में आकाश दास से जानकारी मांगी गई तो वह हिसाब देने में टाल मटोल करते रहे। इसके बाद फर्म के हिसाब मिलान करने पर हिसाब किताब में भारी गड़बड़ी पाई गई।

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com