उड़ीसा से लाकर दुर्ग में बेचता था नशीली दवाएं, पुलिस ने तीसरे आरोपी अमजद खान को किया गिरफ्तार

दुर्ग। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत पद्मनाभपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से नशीली दवाएं लाकर बेचने वाले मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 3 नवंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिक्षक नगर दुर्ग निवासी शाहिल कुमार यादव और केलाबाड़ी दुर्ग निवासी फैजान अहमद को मानस भवन के पीछे से पकड़ा था। इनके पास से पुलिस ने ट्रामाडोल की 39 स्ट्रीप यानी कुल 372 कैप्सूल बरामद किए थे। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22(ख), 27(क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे यह नशीली दवाएं उड़ीसा के बलांगीर जिले के कांटाभांजी निवासी अमजद खान से खरीदते थे। इस पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर उड़ीसा भेजी। टीम ने घेराबंदी कर 40 वर्षीय अमजद खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अमजद ने स्वीकार किया कि वह उड़ीसा से नशीली कैप्सूल दुर्ग लाकर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।