एचडीएफसी बैंक कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार: दूध डेयरी लोन के नाम पर लोगों से 46 लाख की ठगी

एचडीएफसी बैंक कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार: दूध डेयरी लोन के नाम पर लोगों से 46 लाख की ठगी

भिलाई। दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों से लोन दिलाने और बीमा कराने का झांसा देकर करीब 46 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम घोटा निवासी चन्द्रिका पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम परसकोल निवासी मधु पटेल और एचडीएफसी बैंक धमधा में पदस्थ कर्मचारी विकास सोनी ने प्रधानमंत्री पशु लोन योजना के नाम पर ग्रामीणों को झूठा प्रलोभन दिया। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा, जिसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी और कम ब्याज का वादा किया गया था।

दोनों आरोपियों ने ग्रामवासियों के नाम पर बैंक में एक से अधिक खाते खुलवाए और सिक्योरिटी के नाम पर तीन-तीन हस्ताक्षरयुक्त चेक लिए। बाद में उन्हीं चेकों के जरिए खातों से लाखों रुपये निकालकर अपने और अपने करीबी रिश्तेदारों व परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिए।

जांच में सामने आया कि 26 खाताधारकों से करीब 45 लाख 92 हजार 250 रुपये की रकम अलग-अलग माध्यम से चेक, फोन पे, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नकद के जरिए निकाली गई।

पुलिस ने आरोपियों विकास सोनी और मधु पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ थाना धमधा में अपराध क्रमांक 182/2025, धारा 420, 34, 120-बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।