दातुन तोड़ने के विवाद में महिला की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

दुर्ग। मामूली विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिद में दातुन तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोरिद निवासी रूपराम बघेल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी राधाबाई बघेल (52 वर्ष) का गांव की ही हेमा भारती (27 वर्ष) से दातुन तोड़ने और फेंकने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान हेमा ने राधाबाई के साथ हाथ-मुक्का और लात से मारपीट की। गंभीर चोट लगने के कारण राधाबाई की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर रानीतराई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई। सीन ऑफ क्राइम यूनिट ने मौके से भौतिक साक्ष्य जब्त किए। गवाहों और प्रार्थी के बयान के आधार पर तथा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि राधाबाई की मौत मारपीट से हुई है।
पुलिस ने आरोपी हेमा भारती पति पारस भारती उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बोरिद को 4 नवंबर दोपहर 12:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
