रील बनाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी की चाकू लगने से मौत, पति गिरफ्तार

रील बनाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी की चाकू लगने से मौत, पति गिरफ्तार

बलरामपुर। सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद एक दर्दनाक घटना में बदल गया। मामला थाना राजपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी बरियों का है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की मौत की सूचना खुद पड़ोसियों को दी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी कुन्दन राम (28 वर्ष), निवासी ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाइ) ने अपनी पत्नी किरन की मौत की बात गांववालों को बताई। ग्रामीणों ने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो किरन कमरे के अंदर बिस्तर पर मृत पड़ी थी, उसके सीने में गहरा चाकू का घाव था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में आरोपी कुन्दन ने बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट करती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कुन्दन ने बताया कि नवा खाई त्योहार के दिन भी इसी बात पर विवाद हुआ। गुस्से में पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से खुद को धमकाने की कोशिश की, इसी दौरान धक्का लगने से चाकू उसके सीने में घुस गया। पुलिस ने आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।