अखंड भारत दिवस और विजयादशमी उत्सव की तैयारियों पर चर्चा, शहीद चौक दुर्ग से निकलेगी मशाल रैली

अखंड भारत दिवस और विजयादशमी उत्सव की तैयारियों पर चर्चा, शहीद चौक दुर्ग से निकलेगी मशाल रैली

भिलाई। प्रत्येक वर्षों की भांति ईस वर्ष की आगामी कार्यक्रमों जैसे अखंड भारत दिवस 14 अगस्त और विजयादशमी उत्सव तैयारियों की योजना बैठक हुई। छत्तीसगढ़ बजरंग दल  प्रांत संयोजक के निर्देश पर विभाग संयोजक रवि निगम ने सभी जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों की बैठक 10 अगस्त को महाराणा प्रताप भवन शंकर नगर में ली।

इस बैठक में अखंड भारत उत्सव के मशाल रैली शहीद चौक दुर्ग से पटेल चौक तक मशाल रैली के पश्चात भारत माता आरती करके कार्यक्रम के समापन की योजना बनाई तथा कार्यक्रम हेतु बजरंग दल के अधिकारियों दिशा निर्देश दिए। बैठक में रवि निगम के अलावा मुख्य रूप से संगठन विभाग के ईश्वर गुप्ता, जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत गोस्वामी, जिला सह मंत्री अपूर्व सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राजपुर, शहर अध्यक्ष अमित राजपूत, जिला गौसेवा विभाग ऋषभ जैन, ज्ञान चंद समेत 30 अधिकारी उपस्थित थे।