ऑनलाइन पेमेंट से होती थी नशीली दवाओं की सप्लाई, दुर्ग पुलिस ने आरोपी को मुंबई में दबोचा

ऑनलाइन पेमेंट से होती थी नशीली दवाओं की सप्लाई, दुर्ग पुलिस ने आरोपी को मुंबई में दबोचा

दुर्ग। पुलिस ने 7200 प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट की बिक्री की रकम ऑनलाइन प्राप्त करने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष कुमावत (28 वर्ष), निवासी नालासोपारा ईस्ट, जिला पालघर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार 23 जनवरी 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम महमरा में आरोपी अंकित सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसकी एक्टिवा से 7200 अल्प्राजोलम टेबलेट जब्त की थीं। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा गया था। जांच के दौरान पता चला कि अंकित सिंह को नशीली दवाएं मुंबई स्थित MAXTOUCH LIFE SCIENCE LLP कंपनी के कर्मचारी जय राठौर और मनीष कुमावत के जरिए सप्लाई की जाती थीं। भुगतान मनीष कुमावत के गूगल पे क्यूआर कोड पर किया जाता था, जिसके बदले में उसे 2000 रुपए कमीशन मिलता था।

पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुंबई जाकर जांच की और आरोपी मनीष कुमावत को हिरासत में लिया। उससे मोबाइल फोन और बैंक पासबुक जब्त कर 9 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी जय राठौर की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो, सउनि विजय कुमार ठाकुर, प्रआर सुरेश रात्रे, आरक्षक सुमन मंडावी और औषधि निरीक्षक विष्णु साहू की अहम भूमिका रही।