गांजा बेचने वाला फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

गांजा बेचने वाला फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने गांजा बेचने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी का कार भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को जेल हो चुका है। 

जानकारी के अनुसार दिनांक 03/05/2025 को मुखबिर की सूचना पर बीएसपी गेट मौहारी मरोदा नर्सरी के पास नेवई में आरोपी कामेश राव एवं यशोदा सिंह को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुये पाये जाने पर रेड कर पकड़ा गया । आरोपी एम.कामेश राव के कब्जे से 1.280 ‍ कि.ग्रा. गांजा कीमती 10,000 रू तथा जूपीटर वाहन क्र0 CG07CH 2996  कीमती  40,000 रू , इलेक्ट्रानिक तराजू कीमती 500 रू एवं यशोदा सिंह के कब्जे से 3.452किग्रा गांजा कीमती 27600 रू जुमला कीमती 78,100 रू  को जप्त किया जाकर आरोपीगणों को थाना नेवई के अपराध क्रमांक 107/2025 धारा  20(ख)  N.D.P.S में गिरफ्तार किया जाकर रिमांड पर जेल भेजा गया है । उक्त प्रकरण का एक अन्य आरोपी प्रभुनाथ सिंह घटना दिनांक से फरार था, जिसकी  पतासाजी कर दिनांक 30/06/2025 को गिरफ्तार किया गया । घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जप्त मादक पदार्थ गांजा को बिक्री करने के लिये वाहन से लाना बताया, जिस पर  घटना में प्रयुक्त वाहन एक होंडा सीटी कार क्र सीजी 07 एल जे 3600  को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी को  ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया ।  

 गिरफ्तार आरोपी- प्रभुनाथ ‍सिंह  उम्र 45 साल निवासी मौहारी मरोदा  नेवई