धारदार गंडासा और चाकू के साथ पकड़े गए तीन युवक, पुलिस ने मुंडवाया सिर

 धारदार गंडासा और चाकू के साथ पकड़े गए तीन युवक, पुलिस ने मुंडवाया सिर

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने लोगों को धारदार लोहे का चापड, गंडसा एवं चाकू लहराकर धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 01.07.2025 को थाना सुपेला को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि राधिका नगर, कोसा नगर एवं न्यू कृष्णा नगर में व्यक्तियों द्वारा धारदार लोहे का चाकू, धारदार लोहे का गंडसा एवं धारदार लोहे का पापड़ लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमकाया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम ईरजात कुरैशी, गोलू जांगडे व भोला गायकवाड़ निवासी न्यू कृष्णा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताये । आरोपियों के कब्जे से धारदार लोहे का चाकू, धारदार लोहे का गंडासा एवं धारदार लोहे का चापड़ विधिवत जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला मे अपराध क्रंमाक 769, 770, 771/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर   गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। 

 गिरफ्तार आरोपी- 
1-भोला गायकवाड़ उम्र 25 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला
2- ईरजाद कुरैशी उम्र 31 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला
3- गोलू जागंडे उम्र 30 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला