शराब भट्ठी के बाहर गले में कांच का शीशा टिकाकर लूट

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने शराब भट्ठी के बाहर गले में कांच का शीशा टिकाकर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 30.06.2025 को प्रार्थी शत्रुघन लाल उम्र 68 वर्ष दुर्गापारा सुपेला द्वारा थाना सुपेला में रिपोर्ट किया गया कि आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका के शराब भट्ठी के पास वाद-विवाद कर टूटे शराब की शीशी के कांच को गले में टिकाकर सोने के लॉकेट को छीनकर भाग गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 765/2025 धारा 309(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका का पता तलाश कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से सोने के लॉकेट विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को दिनांक 01.07.2025 को *गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
आकाश चौहान उर्फ झटका उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला भिलाई