क्या आप का कार्ड भी है फर्जी, तो हो जाए सावधान; संदिग्ध राशनकार्डों पर कार्रवाई तेज

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित कर विभागवार कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान प्राप्त आर्थिक सहायता के लंबित आवेदनों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को लंबित आर्थिक सहायता का परीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन तैयार कर भेजने को कहा। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत स्वीकृत लाभार्थी आधारित आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्तों को निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए। शासन की महत्वाकांक्षी श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 6 अगस्त और 3 सितम्बर को श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने हेतु विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के लिए निर्धारित यात्री कोटे के अनुसार सभी नगरीय निकायों एवं जनपदों से आवेदन लिए जाएं और यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में विद्यार्थियों के स्थायी जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र तथा आय प्रमाण-पत्र बनवाकर विद्यालयों में वितरित किए जाने की योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने इस दिशा में धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यार्थियों ने प्रमाण-पत्रों के लिए आवेदन किया है, उनके प्रकरणों को शीघ्रता से संबंधित तहसीलों में भेजा जाए ताकि समय पर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके और प्रमाण-पत्र तैयार कर विद्यार्थियों को वितरित किए जा सकें। जिले में लाईवलीहुड कॉलेज की स्थापना की दिशा में संबंधित अधिकारी को उपयुक्त स्थान चिन्हित करने को कहा गया है।
बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को आगामी मानसून सीजन के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव, दूषित पानी और साफ-सफाई की कमी के कारण डायरिया, उल्टी, दस्त, टायफाइड, मलेरिया एवं डेंगू जैसे जलजनित और मच्छर जनित रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को पहले से तैयार रहना होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ओआरएस पैकेट, जिंक टेबलेट, क्लोरिन टेबलेट, ब्लीचिंग पाउडर और अन्य जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में संग्रहित की जाएं और उनकी तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इन औषधियों का वितरण नगरीय क्षेत्रों, बस्तियों, स्कूलों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक किया जाए, ताकि रोग के फैलने की स्थिति में त्वरित उपचार और रोकथाम संभव हो सके। इसके साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों एवं नगर पालिकाओं के साथ समन्वय बनाकर इन दवाओं और संक्रमण निवारक सामग्री को पहुंचाने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध राशन कार्डों के सत्यापन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जानकारी ली। खाद्य अधिकारी ने बताया कि अब तक 105 संदिग्ध कार्डों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अटल परिसर में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा के संबंध में विभिन्न विभागों से अब तक एनओसी प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एनओसी शीघ्र प्राप्त कर प्रतिमा की स्थापना की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। जून माह में 81 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए हैं, किंतु अब तक केवल 15 के पेंशन प्राधिकृत पत्र जारी किए गए हैं। इस पर कलेक्टर ने शेष लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन प्रभावित किसानों एवं भू-स्वामियों की भूमि इस परियोजना में अधिग्रहित की गई है, उन्हें मुआवजा की राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए।