ऑनलाईन क्रिकेट सट्‌टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

वैशाली नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

ऑनलाईन क्रिकेट सट्‌टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना वैशालीनगर पुलिस ने ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 3 नग मोबाईल, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक स्प्लेण्डर बाईक एवं नगदी रकम 11100 रुपए बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार विगत 10.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि गुड चाय वर्मा डेयरी के पास वैशाली नगर में फकरूद्दीन उर्फ फक्कु नाम का व्यक्ति अपने मोबाईल से ऑनलाईन क्रिकेट सट्‌टा खिला रहा है। सूचना पर उनि0 अमित अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। जहॉ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम फकरूउद्दीन उर्फ फक्कु पिता स्व0 वली मोहम्मद उम्र 39 वर्ष निवासी निजामी मंजिल के पास वृंदा नगर का निवासी होना बताया। आरेापी का मोबाईल चेक करने पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने एवं खिलाने के साक्ष्य मिलने पर आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाईल, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक स्प्लेण्डर बाईक एवं नगदी रकम 11100/- रूप्ये जुमला किमती 108100 रुपए समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेने पर बताया कि अपने पास रखे दो ओप्पो कंपनी के मोबाईल, एक नग विवो कंपनी के मोबाईल में आई.डी व पासवर्ड बनाकर ऑनलाईन सट्टा खेलने एवं खिलाने तथा हार जीत से प्राप्त लाखो रुपए का बड़े-बड़े ट्रांजक्शन जो दूसरे लोगो के विभिन्न खातो का अपने मोबाईल से फोन-पे से, एचडीएफसी बैंक का एप्प, इंडसइंड बैंक का एप्प, आईसीआईसीआई बैंक का एप्प के माध्यम से रुपए का लेन देने करना बताते हुये पिछले 02 सालो से आरोपी द्वारा राहुल चौधरी के साथ ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा एवं खेलना बताया। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपी राहूल चौधरी पिता देवेन्द्र चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी मोती महल मैत्री बिहार महादेव रोड थाना डी.डी नगर रायपुर को पकड़कर अपराध के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना वैशालीनगर में अप0क्र0-77/2025 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण राहूल चौधरी पिता देवेन्द्र चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी मोती महल मैत्री बिहार महादेव रोड़ थाना डी.डी नगर रायपुर एवं फकरूउद्दीन उर्फ फक्कु पिता स्व0 वली मोहम्मद उम्र 39 वर्ष निवासी निजामी मंजिल के पास वृंदा नगर को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार किया गया है।