दुर्ग रेलवे स्टेशन में हादसा, ट्रेन की खड़ी बोगी में लगी भीषण आग

दुर्ग। रेलवे स्टेशन में खड़े इसी थ्री टायर बोगी में आग बोगी क्रमांक 061230 लाइन नंबर 9 शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि  रेलवे स्टेशन में खड़े इसी थ्री टायर बोगी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तात्काल अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की 3 दमकल टीमों तत्काल रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए ट्रेन भोगी में घुस कर बड़ी सावधानी पूर्वक घुस कर भीषण आग को बड़ी मशक़्क़त से क़ाबू पाया और आग पर क़ाबू पाने में 3 अग्निशमन गाड़ी पानी का उपयोग किया गया और आग को आसपास दूसरी बोगी एवं स्टेशन की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया।

इस दौरान अग्निशमन दल प्रभारी विजय चतुर्वेदी, प्रवीण बारा, डाला राम साहू, अग्निशमन कर्मी, मनोज सोनवानी, मोहन राव, रूपेन्द्र , डीहार सिंह नागेश, धर्मेन्द्र, दीपक,  प्रवीण सिन्हा, मुख्तार अली जोगेंद्र, शारद, उमाशंकर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।