धड़ल्ले से जारी है सरकारी चावल की तस्करी

दुर्ग।  मंगलवार को छत्तीसगढ़ बजरंग के कार्यकर्ताओं ने सरकारी चावल तस्करी की शिकायत कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से की। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि दो दिन पहले जेवरा सिरसा में उनके कार्यकर्ता राजा साहू और इंद्रजीत महराज ने पीडीएस का चावल बड़े पैमाने पर पकड़ा था। इस बात से नाराज होकर तस्करों ने उनके कार्यकर्ताओं से मारपीट की। मारपीट के घटना के बाद भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रवि निगम ने जेवरा सिरसा चौकी पुलिस पर चावल तस्करों से मिली भगत का आरोप लगाया।

उसने कहा कि मारपीट की घटना पर कार्रवाई करने की जगह जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी ने चावल तस्कर से ही शिकायत लिया और बजरंगियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। रवि निगम ने कहा कि रविवार को उन्होंने भारी मात्रा में पीडीएस चावल पकड़ा था। जब उन्होंने कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी को फोन लगाया तो पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया और जब उठाया तो उसके 4 घंटे बाद दुर्ग से जेवरा सिरसा पहुंचने में लगा दिए। उन्होंने पहुंचने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।