इंटरनेशनल फेस्टिवल में गीत वितान कला केन्द्र के प्रतिभागियों ने जीते ढेरों इनाम
शिप्रा भौमीक को संगीत आचार्य एवं नृत्य शिक्षक नृत्यमणी मिथुन दास को नटराज सम्मान से किया गया सम्मनित
भिलाई। कोलकाता में दीप्ती देव कल्चरल फेस्टिवल ऑफ परफॉरमिंग आट्र्स द्वारा इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन 27 से 30 दिसंबर किया गया था। इसमें गीत वितान कला केन्द्र स्कूल आफ परफॉरमिंग आर्टस ने विगत 29 दिसबंर को गायन रवीन्द्र संगीत शास्त्रीय, वादन गीटार एवं की बोर्ड, नृत्य शैली रवीन्द्रनाट्यम एवं केनवास चित्रकला पर संस्था के 27 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुती दी। आयोजन में गायन रवीन्द्र संगीत (समूह) में प्रथम पुरस्कार, वादन एवं चित्रकला कैनवास पर विशेष प्रस्तुती के लिए बेस्ट परफॉरमेंस कला प्रतिमा) अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बांग्लादेश, कोलाकाता, और असाम से आये प्रतिभागी के साथ गीत वितान ने अपनी कला कौशल को प्रस्तुत किया। एकल गायन (ओपन) वर्ग में कुल 12 छात्र-छात्राओं को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार नृत्य रवीन्द्रनाट्यम में जूनीयर वर्ग एवं सब जूनीयर वर्ग में (प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार) वादन की-बोर्ड में सब जूनीयर वर्ग में प्रथम पुरस्कार संस्था के छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुआ। युगल प्रस्तुति गायन (ओपन वर्ग) में द्वितीय पुरस्कार संस्था के छात्र- छात्राओं को प्राप्त हुआ।
इस राष्ट्रीय महोत्सव में गीत वितान की डायरेक्टर शुभ शिप्रा भौमीक को संगीत आचार्य एवं नृत्य शिक्षक नृत्यमणी मिथुन दास को नटराज सम्मान, शाल, मानपत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानीत किया गया। राष्ट्रीय महोत्सव में निर्णायकगण कत्थक पंडित बिद्येन्दु घोष बरेली उत्तर प्रदेश, आयोजक प्रमुख श्रीमती नंदिता देव सचिव नवरंग आर्ट एवं कल्चरल सेंटर कोलकता के हाथों सभी को सम्मानीत किया गया। मिथनु दास ने बताया कि मई माह में रवीन्द्र जयंती के अवसर पर रवीन्द्र भारती सोसायटी कोलकाता एवं गीत वितान कला केन्द्र भिलाई द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
दूसरी कड़ी में रवीन्द्रनाथ ठाकुर के पैतृक निवास (जोड़ासांको ठाकुरवाड़ी) म्यूजियम के लाईब्रेरी सभा कक्ष में रवीन्द्रभारती सोसायटी कोलकाता द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सभा में दोनों राज्य के कलाकारों रवीन्द्रभारती सोसायटी (गायक-गायिका) एवं गीत वितान कला केन्द्र के गायन वादन छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। इसमें सोसायटी के सचीव श्री सिद्धार्थ मुखोपाध्याय, सोसायटी मेंम्बर एवं गायिका जवा मुखोपाध्याय जी. रवीन्द्र संगीत गायक सोमीत्र बेनर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस सभा में रवीन्द्रभारती की ओर से गीत वितान के सचिव शीघ्रा भौमिक, सदस्य सरसीज घोष जिला अध्यक्ष जुग्गी झोपड़ी दुर्ग, दिनेश पटेल प्रदेश संगठन मंत्री छ.ग. एवं विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू को पुस्तक, गायन सीडी सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया गया।