मोबाइल गेम से ब्रेनवॉश: भिलाई की लड़की घर से रूपए व गहने लेकर भाग रही थी विदेश, जीआरपी ने दिल्ली में पकड़ा
भिलाई। 13 साल की नाबालिग लड़की गेम खेलने के चक्कर में घर से रुपए व गहने लेकर विदेश भाग रही थी। जीआरपी ने उसे दिल्ली में पकड़ा और परिवार वाले को सूचना दी। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। परिजन खुर्सीपार पुलिस के साथ बच्ची को लेने बुधवार शाम फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। रेलवे पुलिस ने बताया कि 13 साल की लड़की उनसे ऐसे बात कर रही थी, जैसे वो 20-21 साल की लड़की हो।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) कर्मी की 13 वर्षीय नाबालिग लड़की गेम खेलने के चक्कर में विदेश भाग रही थी। इसकी शिकायत परिजनों ने खुर्सीपार थाने में की थी। लड़की विदेश पहुंच पाती इससे पहले की लड़की वहां पहुंच पाती आरपीएफ ने उसे दिल्ली रेलवे स्टेशन में पकड़ लिया। पुलिस को बताया कि लड़की ने अपने घर से 50-60 हजार रुपए और सोना चांदी लेकर 24 जुलाई को घर से किसी के साथ भाग गई है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान उनकी बेटी की सहेली ने बताया कि वो अलग-अलग नंबर से उसे फोन कर रही है और बता रही है कि वो नागपुर की तरफ गई है। एक दो दिन में नेपाल और फिर वहां से विदेश निकल जाएगी। वो घर नहीं आएगी। उसने गेम का कई पड़ाव पार कर लिया है। उनके द्वारा ही उसे बुलाया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और हरकत में आई। टीआई ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि वो मोबाइल में कोरियन गेम वीजीवीएस करके खेलती थी। ये गेम ठीक पबजी की तरह ही होता है। इसे जो भी लोग खेलते हैं उनका एक ग्रुप बन जाता है। गेम खेलते-खेलते इतना ब्रेन वॉश कर दिया जाता है कि खिलाड़ी गेम के हर निर्देश को मानने लगता है। ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ हुआ है। गेम खेलने के दौरान वो किसी दूसरी लड़की से चैट भी करती थी।