नहीं रहे बज्रदीपन दासगुप्ता
भिलाई। मैत्री नगर भिलाई निवासी कला, साहित्य अकादमी के सक्रिय सदस्य तथा छत्तीसगढ़ अंचल के प्रख्यात गायक, संगीतकार, संगीत गुरु एवं रंगकर्मी तथा दुर्ग जिला के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालय में पदस्थ बज्रदीपन दासगुप्ता (55 वर्ष) का निधन 23 मई को गया है। उनके निधन से समस्त छत्तीसगढ़ अंचल के कला बिरादरी शोकाकुल और मर्माहत है। समग्र कला -जगत के लिये यह एक अपुरणीय क्षति है।
उल्लेखनीय है कि बज्रदीपन दासगुप्ता दीर्घ समय से भिलाई आट्र्स एंड थिएटर सेंटर तथा जेएमसी लाइव बैंड से जुड़े रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में अपने गायन और अभिनय प्रतिभा के बूते पर आम जनों में बेहद लोकप्रिय रहे तथा सदैव परोपकार भी करते रहे। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थी रहे स्व. दासगुप्ता का ध्रुपद गायन में विशेष दक्षता थी। कला साहित्य अकादमी तथा भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने बज्र दीपन दासगुप्ता को श्रद्धांजली अर्पित की है।