गुरूदेव और शांतिनिकेतन का मंचन 14 मई को
भिलाई। स्कूल ऑफ परफार्मिंग आर्टस गीत वितान कला केन्द्र मिलाई के तत्वावधान में वृहद ऑडियो-विजुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 मई रविवार को संध्या 6.30 बजे से कलामंदिर सभागृह सिविक सेंटर में किया जा रहा है। गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह आयोजन 100 गायक-गायिकाओं एवं कलाकारों को लेकर किया जाएगा। इसमें इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र संस्कृति एवं पुरातत्व छत्तीसगढ़ शासन एवं ऑफिसर्स एशोसियेशन मिलाई का विशेष सहयोग रहेगा।
प्रेसवार्ता को संबोंधित करते हुए मिथुन दास ने बताया कि आयोजन में शांतिनिकेतन विश्वभारती विश्वविद्यालय (पश्चिम बंगाल) से रवीन्द्र संगीत गायिका श्रीदात्री दास यात्रा रवीन्द्र संगीत को प्रस्तुति देंगी। इस कार्यक्रम में रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा स्थापित शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय का वर्णन किया जाएगा जिसमें शांतिनिकेतन के विभिन्न गतिविधियों, प्रशिक्षण संबंधित दिश्यों के साथ कवि गुरु खन्द्रनाथ के जीवन दर्शन से जुड़े हुए चित्रों को मंच पर आलेख के माध्यम से दर्शाया जायेगा। रवीन्द्रसंगीत की प्रस्तुति समूह अनुसार भिलाई, दुर्ग के गायक गायिका प्रस्तुत करेंगे जिसमे शांतिनिकेतन का पूर्ण वर्णन रहेगा । कला भवन संगीत भवन, पाठभवन एवं शांतिनिकेतन के दैनिक दिनचर्या उपासना मंत्र (प्रार्थना) के दृश्यों को कलाकारों द्वारा अभिनय के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें रवीन्द्रनाट्यम नृत्यशैली चित्रकला (कैनवास पर प्रस्तुती दी जाएगी। उक्त आयोजन में कोलकाता से आमंत्रित इन्टरनेशनल परफॉरमिंग आर्ट फेस्टिवल और नवरंग आर्ट एवं कल्चरल सेंटर की सचिव डॉ नन्दीता देव को रवीन्द्र स्मृति सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संयोजक नरेन्द्र कुमार बंछोर (चेयरमैन) सेफी (कार्यक्रम पर्यवेक्षक), सरसीज घोष (कार्यक्रम सहभागी सदस्य), स्वच्छता सेवा समिति मिलाई एवं गीतवितान के पदाधिकारीगण, सदस्य एवं शिक्षक, अहम भूमिका निभा रहें है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत भगत संस्कृति मंत्री छग शासन होंगे। विशिष्ट अतिथि अनिर्वान दासगुप्ता निर्देशक प्रभारी भिलाई इंस्पात संयंत्र ,विशेष अतिथि एस. मुखोपाध्याय कार्यपालक निर्देशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बी.एस.पी, भूपेन्द्र कुलदीप कुल सचिव हेमचंद्र यादव विश्वविद्यायल दुर्ग, आई. श्री तिवारी (रजिस्ट्रार) इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहायक निर्देशक (कार्यक्रम) दूरदर्शन केन्द्र रायपुर, डॉ. नंदिता देव सचिव नवरंग आर्ट एवं कल्चरल सेंटर कोलकाता होंगे। अध्यक्षता सोमनाथ बोस (पौत्र) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस करेंगे। इस आयोजन में प्रदेश नि:शुल्क रहेगा।