वैशाली नगर विधान सभा के बूथ होंगे हाईटेक, सुपेला कोसानगर के 161 बूथ से होगी शुरुआत
भिलाई। भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाकों के बूथों को हाईटेक करने की शुरूआत ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के 161 बूथों से प्रारम्भ की जाएगी। भिलाई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर ने पार्टी के चुनावी विजन प्लान प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रथम चरण में बूथ प्रबंधन के कार्य को हाई टेक किया जा रहा है, बूथ कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षत करने आगामी दिनों में बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री बीड़ी कुरैशी ने कहा कि बूथ कमेटी चुनाव में महत्वपूर्ण कार्य करता है। बूथ अध्यक्ष को राज्य शासन की योजना जानकारी के साथ पार्टी में समय भी देने वाला होना चाहिए। वार्ड के लोगों के बीच संदेश देने वाला हो। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी बूथ प्रबंधन के कार्य को मजबूत करने कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण किया जा रहा है। भिलाई निगम के एमआईसी मेम्बर संदीप निरंकारी, राज्य अक्षय ऊर्जा विकाश प्राधिकरण के सदस्य विजय साहू ने बूथ प्रबंध को आधुनिक शैली में कार्य करने पर बल दिया।
बैठक में साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन लाल गुप्ता, महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नीलू लिमेश, ईश्वरी बढ़ानी, सेवा दल के महामंत्री जे आर साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, निगम के एमआईसी मेम्बर चन्द्रशेखर गवई, पार्षद रविशंकर कुर्रे, उषा शर्मा, सरसीज घोष आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ब्लाक प्रवक्ता एवं महामंत्री ईस्माइल खान ने दी।