पुलिस कप्तान और शिक्षा अधिकारी के हाथों सम्मानित हुए यूसीमास रिसाली के अबेकस चैम्पियंस
21वें नेशनल काम्पिटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
भिलाई। यूसीमास आनलाईन नेशनल लेवल काम्पिटिशन में भिलाई के रिसाली सेंटर की आराध्या बंछोर ई-2 कैटेगरी में छत्तीसगढ़ से माड्यूल चैम्पियन बनी है। आयशा ब्रह्मदर्शिनी केजी-4 कैटेगरी में सेकंड रनर अप, चेतस मंडले (बी-2) और टी हिमाश्री (एफ-1) थर्ड रनर अप, अथर्व पाण्डेय (डी-1) फोर्थ रनर अप, पलाक्ष यदु (बी-2), स्वप्निल राज (फाउंडेशन) और केए कुणाल (आई-1) ने फिफ्थ रनर अप रैंक हासिल की है। रिसाली सेंटर से ही 13 विद्यार्थियों ने अपनी कैटेगरी में मेरिट में स्थान बनाया है। इन सभी अबेकस चैम्पियंस को दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक डाक्टर अभिषेक पल्लव के मुख्य आतिथ्य और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग गोविंद साव के विशेष आतिथ्य में दशहरा मैदान रिसाली में आयोजित समारोह में ट्राफी प्रदान की गयी।
एसपी दुर्ग डाक्टर पल्लव ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उपस्थित सेंटर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से कहा कि वर्तमान दौर में मोबाइल इन्वाल्वमेंट को केवल सदुपयोग तक सीमित रखें। बढ़ते सायबर क्राईम के मद्देनजर मोबाईल का सतर्कता से प्रयोग जरूरी है, खासकर बच्चों को आनलाईन गेम्स की लत और जरूरत से ज्यादा समय तक मोबाईल पर बने रहने से बचना चाहिए।
यूसीमास रिसाली सेंटर हेड श्रीमती रेखा शुक्ला ने बताया कि 21वें नेशनल लेवल काम्पिटिशन में अलग अलग राज्य और जिलों से यूसीमास सेंटर्स के लगभग 7 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया जिसमें रिसाली भिलाई से आराध्या माड्यूल चैंपियन और नीर जैन, अनन्या राय, पविका झा, ऐशनी देवांगन, वंशिका शर्मा, विवान शर्मा, अस्मी शुक्ला, पवित्र वर्मा, साक्षी लहरे, नोबल कुमार साहू, पतनाला कुशल सुहित, कृतिका प्रिया और दक्ष ने मैरिट में स्थान बनाया है। काम्पिटिशन में 10 मिनट में प्रतिभागियों को मैथ्स के 200 सवाल हल करने थे। इस दौरान सबसे कम समय में सभी प्रश्न सही करने वाले अबेकस स्टूडेंट्स को मेरिट आधार पर चुना जाता है। कार्यक्रम का संचालन धृति, समृद्धि, लक्षिता, सुमीत ने किया। इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री साव ने स्टूडेंट्स का एक लाईव डेमो एग्जाम भी लिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के अध्ययन में वैदिक गणित, अबेकस जैसी पद्धतियां काफी कारगर हैं। इन बच्चों का गणितीय अभ्यास सचमुच कौतूहल जैसा ही है, जितनी तेजी से हम सब कैल्क्युलेटर पर गणना नहीं कर पा रहे, उतनी देर में अबेकस के स्टूडेंट्स बिना पेन कापी पर गणना किए आंसर दें रहे हैं जो कि अद्भुत है। कार्यक्रम में रिसाली सेंटर के सभी स्टूडेंट्स अपने बीच जिले के पुलिस कप्तान और शिक्षा अधिकारी को पाकर काफी खुश हुए। सम्मान समारोह में यूसीमास रिसाली सेंटर के स्टूडेंट्स और बड़ी संख्या में पैरेंट्स उपस्थित रहे। अंत में पूर्वी पिपरिया ने आभार व्यक्त किया।