अमृतपाल सिंह के 70 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बीएसएफ की एंट्री

अमृतपाल सिंह के 70 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बीएसएफ की एंट्री

चंडीगढ़ (एजेंसी)। खालिस्तानी नेता और भगोड़े अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने  उधम सिंह नगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर गुरुद्वारों, होटलों और क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। वह अभी भी फरार है, पुलिस की गिरफ्त में नही आ पाया है। इस बीच उसके 70 समथर्कों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजाब पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें अब बीएसएफ की भी एंट्री हो चुकी है। ज्ञात हो कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान का आज पांचवा दिन है। पुलिस ने लोगों से दिखाई देने पर इसकी सूचना देने की अपील की है। अमृतपाल लगातार भेष बदल रहा है, इसलिए उसकी कई तस्वीरें पुलिस ने जारी की है। पुलिस द्वारा जारी सात तस्वीरों में से किसी में उसे क्लीन शेव तो किसी में दाढ़ी वाले लुक में देखा जा सकता है। अलग-अलग पगड़ियों में भी उसकी तस्वीर जारी की गई है।

बठिंडा रेंज के एडीजीपी सुरिंदर पाल सिंह परमार ने कहा, 'पुलिस ने अब तक बठिंडा और मनसा जिले से अमृतपाल के कुल 70 समथर्कों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।' एडीजीपी ने आगे कहा कि चार से छह लोग पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। नाकाबंदी के दौरान बीएसएफ जवानों के साथ पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।