पहले सड़क पर लूटा फिर घर जाकर प्रार्थी की पत्नी व मां को भी बनाया शिकार

भिलाई-3 पुलिस ने पड़ोसी की सूचना पर तीनों बदमाश लूटेरों को किया गिरफ्तार

पहले सड़क पर लूटा फिर घर जाकर प्रार्थी की पत्नी व मां को भी बनाया शिकार

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत लूट तथा मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सड़क पर प्रार्थी को लूटने के बाद उसके घर पहुंचकर पत्नी व माँ के साथ मारपीट करते हुए उनके भी गहने लूट गए। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों अजीत कुमार पिता सेवाराम सोलंकी उम्र 20 वर्ष निवासी आदर्श नगर चरोदा, अभिषेक थापा पिताअमोस थापा उम्र 19 वर्ष शिवाजी चौक चरोदा तथा विकास राणा पिता गुमान सिंह राणा उम्र 19 वर्ष रेलवे कॉलोनी भिलाई 3 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 354 क, 509, 364 ए, 451 , 327 के तहत कार्रवाई की गई है।
भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा निवासी नरेश कुमार साहू (47वर्ष) रायपुर के गोदावरी स्टील कंपनी में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं। वह शुक्रवार तड़के 4.20 बजे घर से ड्यूटी जाने सिलतरा के लिए पैदल निकला था। सुबह 4.30 बजे के करीब वह जैसे ही चरोदा बाजार के पास पहुंचा था दादर की ओर से तीन युवक एक मोटर साइकिल में आए। उन्होंने बाइक रोककर नरेश से कहा कि पेट्रोल खत्म हो गया है। पेट्रोल के लिए पैसा नहीं है। युवकों ने नरेश से पैसों की मांग की तो उसने मना कर दिया। पैसा नहीं देने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया। इसके बाद उसे अपनी बाइक में बैठाया और उसे मारते हुए उसके घर जा पहुंचे। घर पहुंचते ही वो लोग अंदर घुस गए और नरेश की पत्नी के साथ छेड़छाड करने लगे। उन्होंने गाली गलौज करते उसके गहने उतरवा लिए। मां के साथ छेड़छाड़ करता देख उनका बेटा जब उसे बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने बेटे के साथ भी मारपीट की। बेटा डर के मारे वहीं छिप गया और किसी तरह पीछे के गेट से बाहर आया और पड़ोसी को सूचना दी। इसके बाद पड़ोसियों ने भिलाई तीन पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया।