आगजनी की घटना पर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर पहुंचे हॉस्पिटल सेक्टर, प्रभावितों से मिले, राहत कार्य कराया प्रारंभ

आगजनी की घटना पर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर पहुंचे हॉस्पिटल सेक्टर, प्रभावितों से मिले, राहत कार्य कराया प्रारंभ

भिलाई नगर/ हॉस्पिटल सेक्टर में आगजनी की घटना मिलने पर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया तथा राहत कार्य प्रारंभ कराया। जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास भी हॉस्पिटल सेक्टर पहुंचे तथा प्रभावितों से मिले। प्रभावित परिवारों के लिए राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए सर्वे भी कराया जा रहा है। 25 परिवार आगजनी से प्रभावित हुए है। प्रभावितों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है, जहां भोजन भी उन्हें कराया गया तथा रोजमर्रा की सुविधाओं को लेकर भी कार्य किया जाएगा। तत्कालिक रूप से मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई। चलित सुलभ शौचालय, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है। निगम के अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर डटे रहे। विधायक व मेयर के साथ एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी, एकांश बंछोर व स्थानीय पार्षद कोमल टंडन सहित जोन आयुक्त खिरोद्र भोई भी पूरे समय स्पॉट पर रहे। राशन आदि की तत्कालिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा को देखते हुए पाठ्य सामग्री अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी को आज ही पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने कहा गया है। आगजनी से नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज को नुकसान पहुंचा है इसको देखते हुए इसके लिए कैंप लगाए जाएंगे।