जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी कर 9 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी कर 9 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी कर 9 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों नंदलाल कश्यप और सुरेश महंत को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार सुरेश महंत और उसके साथियों ने साल 2022 में मुनुन्द रोड कॉलोनी में एक जमीन और मकान लेने की बात की थी। शुभकामना सिटी कॉलोनी में जमीन दिखाकर कहा गया कि 1 BHK मकान बनाकर रजिस्ट्री कर दी जाएगी। सौदा 9 लाख रुपये में तय हुआ था और 30 जून 2022 को रजिस्ट्री कराई गई। खरीददार ने मकान को लोन के जरिए लेने की योजना बनाई थी, जिसके तहत नंदलाल और सुरेश ने बिलासपुर के एक बैंक से संपर्क करवाया।

इसमें 2 लाख 74 हजार रुपये खाते में जमा कराए गए। बैंक से 6 लाख 10 हजार रुपये का लोन मंजूर हुआ, लेकिन आरोपियों ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से यह रकम खरीदार की जानकारी के बिना नंदलाल के खाते में ट्रांसफर कर ली और उसे निकाल भी लिया। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन बाद पटवारी जमीन को देखने गया तो पता चला कि उक्त जमीन शुभकामना सिटी में न होकर पीछे तरफ खेत में कृषि भूमि है।  दूसरी जगह की जमीन को रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने नंदलाल और सुरेश महत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।