प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारी

प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारी

बेमेतरा। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन बेमेतरा द्वारा  निकाय क्षेत्रान्तर्गत 16 फरवरी और 17 फरवरी को दो दिवसीय सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आश्रय स्थल बेमेतरा में किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेमेतरा, बेरला,देवकर,परपोड़ी, साजा, थान खम्हरिया, नवागढ़ और मारो नगरीय निकाय में गठित महिला स्व सहायता समूह से चयनित सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति को महिलाओं से संबंधित कानून , घरेलू हिंसा से बचाव एवं निवारण , महिला सशक्तिकरण की ताकत और लैंगिक उत्पीड़न , वित्तिय साक्षरता , नाबार्ड स्व सहायता समूह के पुस्तिका लेखन एवं  नियमावली , बैंकिंग के भिन्न-भिन्न बीमा एवं क्लेम प्रक्रिया , स्वयं के बचत एवं वित्तीय फ्रॉडनेस के प्रति जागरूकता विषय पर जानकारी महिला बाल विकास संरक्षक कुमारी यशोदा साहू , बेमेतरा लीड बैंक मैनेजर संतोष आयाम , सेंट्रल बैंक मैनेजर बेमेतरा मनोज भारती , उन्नति महिला सेवा संस्थान धमधा से संस्था प्रमुख श्रीमती  साजेदा कुरैशी , सहयोगी श्रीमती भुनेश्वरी पटेल एवं श्रीमती दशोदा निषाद ,वित्तीय साक्षरता सेंटर समर्पित संस्थान बिलासपुर से धरमु बारले द्वारा विस्तार रूप से दिया गया । दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेमेतरा निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय द्वारा भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया गया एवं जिला मिशन प्रबंधक रविन्द्र कुमार के साथ नगरीय निकायवार योजना से महिलाओं को मिले लाभ के बारे में भी चर्चा की गई । दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामुदायिक संगठक श्रीमती मनीषा गोडबोले एवं रूपेंद्र वर्मा , नगर पालिका स्टाफ रवि ठाकुर एवं देवेंद्र बनाफ़र भी उपस्थित रहे ।