शहर की स्थापत्य कला और शहर की सरलता देखकर मोहित हुए विदेशी मेहमान

शहर की स्थापत्य कला और शहर की सरलता देखकर मोहित हुए विदेशी मेहमान

जोधपुर, 03 फरवरी। जोधपुर में आयोजित हो रहे जी 20 सम्मेलन में भाग लेने आए विदेशी मेहमानों ने शुक्रवार की सुबह जोधपुर के भीतरी शहर के दर्शन किए । इनके लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम उत्तर की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत ऐतिहासिक घंटाघर से हुई ।घंटाघर से यह हेरिटेज वॉक तुरजी का झालरा होते हुए रास हवेली तक पहुंची । इस दौरान जोधपुर की स्थापत्यकला देख सभी चकित थे।सकरी सड़कें और घुमावदार मोड़ से लोग काफी खुश नजर आए । सम्मेलन में शिरकत करने आए डेलिगेट्स ने क्लॉक टावर के ऊपर जाकर हेरिटेज क्लॉक को देखा और घंटाघर में लगी ऐतिहासिक घड़ी में चाबी भरने की प्रक्रिया को समझा, साथ ही हैंडीक्राफ्ट आइटम की प्रदर्शनी को निहारा, जिसमें हैंडीक्रैफ़्ट असोसीएशन का योगदान रहा।इस दौरान कई सैलानियों ने सेल्फी भी खिंचवाई और यहां की स्थापत्य कला से अभिभूत दिखाई दिए।अंत में रास हवेली में सभी ने नाश्ता किया जिसमें जोधपुर के स्थानीय उत्पाद भी उन्हें परोसे गए| इस दौरान आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश,  उपायुक्त अदिति पुरोहित और उपायुक्त रोहित चौहान,  ने व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की, वही पार्षद मनीष लोढ़ा, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

 शहर का हेरिटेज मकान देखकर अभिभूत हुए मेहमान
 जी20 सम्मेलन में शिरकत करने आए डेलिगेट्स ने हेरिटेज वॉक के दौरान झंकार होटल के सामने स्थित एक हेरिटेज मकान का भी अवलोकन किया। नीले रंग से रंगा यह मकान हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। मकान में परिंडा , चौक, बसाली, भकारी के बारे में बताया। गाइडो ने डेलिगेट्स को बताया कि किस तरह से पुराने जमाने में शहर के मकान बनाए जाते थे जो न केवल हवादार व रोशनीदार होते थे, बल्कि तापमान को भी अपने हिसाब से ढालने वाले होते थे। मकान की खूबसूरती बनावट देखकर हर कोई तारीफ करता नजर आया। 

तूरजी का झालरा बना सेल्फी प्वाइंट

 हेरिटेज वॉक के दौरान तुरजी का झालरा पर नगर निगम उत्तर और हैंडीक्राफ्ट एसोशियसन की ओर से बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम रखे गए।ये हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स और वहीं आसपास के क्षेत्र की आकर्षक हवेलिया हर किसी का मन मोह रही थी। विदेशी मेहमानों ने यहां जमकर सेल्फियां और फोटो खिंचवाई ।इसके बाद रास हवेली में पुष्प वर्षा से हुए स्वागत के बाद मेहरनगढ़ के मंत्रमुग्ध व्यू के साथ ब्रेकफास्ट का आनंद उठाया।