बकरी चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बकरी चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

महासमुंद। बकरी चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दिलीप बाघ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बकरा बकरियों को चराकर घर लाकर कोठा में बंद करके रखा था रात्रि में खाना खाने के बाद पुरे परिवार के सदस्य सो गये थे। रात्रि करीब 03.40 बजे बकरियों की चिल्लाने की आवाज सूनकर घर के सामने आकर देखा तो घर के सामने रोड में एक डार्क ग्रे सिल्वर कलर की महिन्द्रा कार क्रमांक CG 11 AP 0345 खडी थी जिसके अंदर से बकरियों की चिल्लाने की आवाज आ रही थी तब मैं चोर चोर करके जोर जोर से आवाज लगाया तब महिन्द्रा कार क्रमांक CG 11 AP 0345 का चालक अपनी कार को भगाते हुए जगदीशपुर की ओर भाग गया । कोठा मे जाकर देखे तो कोठा अंदर 10 नग छोटे बडे बकरे किमती 60,000 रूपये नही था कि रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध क्रं0 65/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जिस पर पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि उक्त बोलेरा वाहन ग्राम बम्हनीनडीह क्षेत्र का है जिसे पता तलाश करते ग्राम बम्हनीनडीह गये जहां आरोपी 01. देवदास महंत पिता लक्ष्मीदास महंत उम्र 26 साल साकिन बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) 2. शरीफ अली उर्फ टिपू अली पिता अजगर अली उम्र 21 साल निवासी बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) को पकडे जिनके कडाई से पुछताछ करने पर बताया। प्रकरण में आरोपी संजू मिरी एवं भुखउ मिरी फरार है. जिसका पता तलाश जारी है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम , प्र. आर. महेन्द्र पटेल, चंचल बंसवार, आर. हरिशंकर साहू , किशोर साहू, हरिश साहू, नरेश बरिहा द्वारा की गई।