बुजुर्ग ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप मांगा 10 फीट का बरामदा

बुजुर्ग ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप मांगा 10 फीट का बरामदा

भिलाई। पावर हाउस वार्ड 38 पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट के स्थानीय निवासी एवं वरिष्ठ व्यापारी 84 वर्षीय बिमल कृष्ण शील ने भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास के नाम लिखित आवेदन देकर मार्केट के दिए गए दूसरे व्यापारियों को 10 फीट की बरामदा सुविधा के भांति उन्हें भी 10 फीट की बरामदा के लिए जगह दिए जाने की मांग किया है । पावर हाउस रविशंकर शुक्ल मार्केट में साल 1976 से परिवार सहित निवास करने वाले वर्तमान मे शरीर से अस्वस्थ चल रहे व्यापारी बिमल कृष्ण शील ने अपने दिए गए आवेदन में कहा है कि रविशंकर शुक्ल मार्केट को साल 1976 में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्थापित किया गया था और उसी समय बीएसपी द्वारा उन्हे दुकान आवंटित किया गया था । साल 1978 में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के जाने के उपरांत सड़क के सामने के 90 प्रतिशत व्यापारियों को 10 फीट की बरामदा की सुविधा दिया गया परंतु नगर निगम बनने के उपरांत सुविधा मिलने वाले व्यापारियों ने 10 फीट की बरामदा को दुकान में तब्दील कर लिया जिसमे मुख्य रूप से शॉप नम्बर 36 के 15×20 दुकान जिसे 10 फीट का बरामदा के साथ शासकीय 450 वर्गफीट खाली जगह तक को निगम ने निमतीकरन करके दे दिया है । 10 फीट की बरामदा की सुविधा मिलने से वंचित लगभग 10 दुकानदार बने हुए है । 10 फीट की बरामदा की सुविधा मिलना उनका मौलिक अधिकार बताया है ।