हुडको कालीबाड़ी में धूम धाम से मनाई गई जगद्धात्री पूजा, दशमी पर सिंदूर खेला सोमवार को

हुडको कालीबाड़ी में धूम धाम से मनाई गई जगद्धात्री पूजा, दशमी पर सिंदूर खेला सोमवार को

भिलाई। हुडको स्थित कालीबाड़ी में जगद्धात्री पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस पूजा को लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की गई थी। बड़ी संख्या में लोग पूजा में परिवार सहित शामिल हुए।

रविवार को सप्तमी, अष्टमी और नवमी पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित निताई चक्रवर्ती ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह 8 बजे कलश और मूर्ति स्थापना की गई । सुबह 10 बजे पुष्पांजलि, दोपहर 1 बजे हवन, दोपहर 1.30 बजे से भोग प्रसाद का वितरण किया गया । 11 नवंबर को दशमी के अवसर पर सिंदूर खेला का आयोजन किया जाएगा। 

ज्ञात हो कि माँ दुर्गा की पूजा के जैसा ही इस पूजा को किया जाता है। इसमें खासतौर पर मनुष्य को अपनी ज्ञाननेद्रियों पर नियंत्रण रखने का ज्ञान मिलता है। अभिमान का नाश ही इस उत्सव का मकसद है। इस त्यौहार में जगद्धात्री देवी की प्रतिमा को सुन्दर लाल साड़ी, तरह- तरह के ज़ेवर पहनाये जाते है। देवी की प्रतिमा को फूलो की माला से भी सजाया जाता है। देवी जगद्धात्री और देवी दुर्गा का स्वरुप बिलकुल एक जैसा होता है। नव रात्रि के जैसा ही इसका आयोजन किया जाता है।