घर में हुई चोरी का खुलासा, जेवरात - नकदी सहित 97 हजार का माल बरामद, एक गिरफ्तार

घर में हुई चोरी का खुलासा, जेवरात - नकदी सहित 97 हजार का माल बरामद, एक गिरफ्तार

दुर्ग। घर में हुई चोरी का खुलासा कोतवाली पुलिस दुर्ग ने किया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से जेवरात - नकदी सहित 97 हजार का माल बरामद किया है।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेनद्र शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी कृष्णा ढीमर पिता जगन्नाथ ढीमर उम्र 54 साल निवासी सरस्वती नगर वार्ड 33 दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया की, संदेही आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर अंदर सरस्वती नगर में लोहे का पेटी के अंदर सोने का चैन, सोने का लॉकेट, चांदी का चैन, चांदी का पायल, चांदी का बिझिया, चांदी का 01 नग सिक्का एवं नगदी रकम 12500/-रू. जुमला किमती 97200/-रू. को चोरी कर ले गया है।

रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रंमाक 388/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेनद्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में चोरी गये माल मशरूका एवं आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना के दौरान संदेही आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं उक्त चोरी की गई जेवरात एवं नगदी रकम को कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड प न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. नेमूप्रसाद साहू, आरक्षक 44 सतीश वानखेडे की भूमिका रही।