मिक्चर मशाला मशीन चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया, 6 चोरों पुलिस ने भेजा जेल
आरोपोगणों के कब्जे से चोर की गई मिक्चर मशाला मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा व आटों बरामद
भिलाई। नेवई पुलिस ने मिक्चर मशाला मशीन चोरी करने वाले गैंग के 6 लोगों को पकड़ा है। आरोपोगणों के कब्जे से चोर की मिक्चर मशाला मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा व आटों बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी जयराम राउत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पापा के नाम की मिक्चर मशीन को ठेकेदारी में अपने दोस्त के साथ उपयोग करते थे रिसाली सेक्टर ब्लॉक नंबर 266 में नाली निर्माण कार्य चलने से रोजाना की तरह वही मिक्चर मशीन को खडी किये थे दिनांक 12.06.2024 को भी शाम में कार्य के बाद मशीन वही खडी था सुबह देखे तो मशीन नहीं था कोई अज्ञात चोरी मिक्चर मशीन को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के आदेशानुसार निरीक्षक आनंद शुक्ला ने तत्काल टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी कि इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी हुई मिक्चर मशीन ग्राम मतवारी निवासी ठेकेदार लीलाधर साहू के पास है। सूचना तस्दीक हेतु खाना हुये जहां मिक्चर मशीन मिलने पर लीलाधर से पूछताछ करने पर शंकर साहू, प्रकाश गुप्ता, टीमक शर्मा, राजगोपाल हिरवानी, पूनम एव अन्य से 35000 रु में खरीदना बताने पर साथ लेकर उक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पृथक पृथक पूछताछ करने पर सभी बताये कि प्रकाश गुप्ता की ई रिक्शा में शंकर, टीकम शर्मा, चेतन यादव नेवई बस्ती में राज गोपाल हिरवान के घर गये और बताये कि रिसाली सेक्टर ब्लॉक नंबर 266 के पास खडी मिक्चर मशीन को चोरी कर मतवारी के ठेकेदार के पास बेचना है सौदा गया है।
तब प्रकाश गुप्ता की ई रिक्शा में शंकर, टीकम शर्मा, चेतन यादव एवं राज गोपाल हिरवानी अपने लडक पूनम के साथ अपने आटों क्रमांक सीजी 07 टी 3910 से रिसाली सेक्टर पहुंचे और मिक्चर मशीन को हम सभी राजगोपाल हिरवानी के आटो में बांधकर ग्राम मतवारी ले जाकर ठेकेदार लीलाधर साहू को 35000 रू विक्रय किये है ब्रिकी रकम को हम सभी आपस बाट लिये है। जिसको खाने पीने में खर्च करना बताये है। बाद पृथक पृथक आरोपीगणों का गेमोरेण्डम कथन लिया गया। मेमो० के अनुसार आरोपी लीलाधर से चोरी गई मिक्चर मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा कमांक सीजी 07 सी एल 9481 तथा आटो कमांक सीजी 07 टी 3910 को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगणों को विधिवत गिर० किया जाकर। प्रकरण में आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर चोरी करना एवं चोरी की संपत्ति को विक्रय करना एवं चोरी की संपत्ति को खरीदी करना पाये जाने से प्रकरण धारा 411, 414, 34 भादवि जोडी गई। बाद आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला, सउनि कृष्णाा लाल नेताम, रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पाण्डेय, राजेश देवांगन, आरक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, विकास शर्मा, अजित यादव, रवि विसाई, भानू प्रसाद यादव, संतोष कोमा, चुरामणी सिंह, चितरंजन देवांगन, हेमशंकर का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. शंकर साहू पित्ता अवधराम साहू उम्र 30 साल पत्ता इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 56 हनुमान मंदिर के पास थाना दुर्ग जिला दुर्ग
02. प्रकाश गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता उम्र 30 साल साकिन डिपरा पारा मुकुंद भवन गोपाल किराना दुकान के पास थाना दुर्ग जिला दुर्ग
03. राज गोपाल हिरवानी पिता बन्नु राम साहू उम्र 43 साल साकिन नेवई बस्ती मुरूम खदान के पास थाना नेवई जिला दुर्ग
04. पुनम कुमार पिता राज गोपाल हिरवानी उम्र 18 साल साकिन नेवई बस्ती मुरूम खदान के पास थाना नेवई जिला दुग
05. टीकम शर्मा उर्फ भैसा पिता स्व मनोज शर्मा उम्र 32 साल साकिन राजीवनगर पुराना मुक्तिधाम के पास गया नगर दुर्ग जिला दुर्ग
06. लीलाधर साहू पिता दूजराज साहू उम्र 34 साल साकिन ग्राम मतवारी, बस्ती पारा थाना अण्डा जिला दुर्ग