फेरीवाले के आंख में मिर्ची पाउडर छिड़ककर जेवरातों की लूट, 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग. बोरी थाना क्षेत्र में फेरीवाले से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पूरा पर्दाफाश कर दिया. छह आरोपी पकड़ लिए गए. इसमें एक आरोपी नागपुर का रहने वाला है और लूटे गए जेवर उसी के जरिये महाराष्ट्र में बेचे जा रहे थे. पुलिस ने करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं.

यह मामला 22 फरवरी का है. महेंद्र सोनी अपने भतीजे के साथ गांवों में फेरी लगाकर आभूषण बेचते हैं. उस दिन भी वे रूहा से फेरी लगाकर लौट रहे थे. टेकापार के कच्चे रास्ते पर तीन लोगों ने पहले भतीजे की आंखों में मिर्ची डाली और फिर बैग लेकर भाग निकले. बैग में सोने और चांदी के आभूषण थे जिनकी कीमत करीब 96 हजार रुपये थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने लूट का मामला कायम कर जांच शुरू की.

अब यहां से कहानी आगे बढ़ती है. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी के आधार पर शक के दायरे को छोटा किया. इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि लूटे गए आभूषण परपोड़ी क्षेत्र के कुछ लोगों को बेचे गए हैं. सूचना पक्की लग रही थी. पुलिस ने कपिल साहू और आकाश श्रवण को पकड़कर पूछताछ की. दोनों टूट गए और बताया कि उन्होंने अपने साथी गणेश धनकर उर्फ चिंटू के साथ मिलकर लूट की थी.

तीनों ने जेवर आपस में बांट लिए थे. लेकिन गणेश, जो नागपुर का रहने वाला है, बाकी सामान नागपुर ले गया था ताकि वहां बेच सके. पुलिस की टीम तुरंत नागपुर पहुंची. गणेश को पकड़ा गया. उसने कबूल किया कि जेवर राजा साहू नामक व्यक्ति को बिक्री के लिए दिए थे. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और सब्जी काटने वाला चाकू जब्त कर लिया. सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
गिरफ्तार आरोपी -
1. आकाश श्रवण उम्र 23 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना परपोडी़ जिला बेमेतरा छ०ग०
2. कपील साहू उम्र 28 वर्ष निवासी खालेपारा परपोडी़ थाना परपोडी जिला बेमेतरा छ०ग०
3. गणेश धनकर उर्फ चिंटू उम्र 21 वर्ष निवासी शिवनगर पार्टी नागपुर महाराष्ट्र ।
4. राजा साहू उम्र 24 वर्ष निवासी भगत नगर कलमना नागपुर महाराष्ट्र।
5. रोहित यादव उम्र 38 वर्ष निवासी धौराभाठा परपोड़ी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा छ०ग०
6. रामजी लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी सुराडबरी थाना छुईखदान जिला गण्डई छुईखदान छ०ग०।