रायपुर-दुर्ग सहित कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर छापा, इन दवा दुकानों से संदेहास्पद दवाओं और फूड सप्लिमेंट के नमूने जब्त

मल्टी विटामिन, बेबी फूड जैसे कई प्रोडक्ट में मिलावट और नकली होने की मिली थी शिकायत

रायपुर-दुर्ग सहित कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर छापा, इन दवा दुकानों से संदेहास्पद दवाओं और फूड सप्लिमेंट के नमूने जब्त

रायपुर। फूड सप्लिमेंट, मल्टी विटामिन, बेबी फूड जैसे कई प्रोडक्ट में मिलावट और नकली होने की शिकायत मिली थी। छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर सोमवार को फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की और सभी दुकानों से टीम ने सैंपल कलेक्ट किए हैं। औषधि विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के 19 मेडिकल स्टोर में छापा मारा।

वहां से संदेहास्पद दवाओं और फूड सप्लिमेंट के नमूने जब्त किए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक के अनुसार गुणवत्ता, पैकेजिंग एव लेवलिंग, फॉल्स एवं मिस लीडिंग, एडवर्टाइजमेंट, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 की SOP अनुसार विक्रय एवं भंडारण की जांच की गईl साथ ही सभी खाद्य प्रतिष्ठान और मेडिकल स्टोर से अधिकारियों ने जो सैंपल कलेक्ट किए हैं, उसे खाद्य परीक्षण लैब को भेजा गया है। जिन संस्थानों में वैध खाद्य एवं औषधि पंजीयन प्राप्त नहीं हुए और जांच रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने संयुक्त टीम बनाकर रायपुर में 4, दुर्ग में 4, बिलासपुर में 5 ,सरगुजा में 3, बस्तर 3 मेड़िकल स्टोर में जाकर सैंपल कलेक्ट किया है। 

  • इन मेडिकल स्टोर में मारा गया छापा
  • रायपुर : लक्ष्मी मेडिकल हॉल, न्यू राजेंद्र नगर, ⁠फ्रेंक रॉस फार्मेसी, श्री मेडिकल स्टोर्स टिकरापारा,⁠ अरिहंत फार्मा, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स 
  • दुर्ग : जिंदत्त मेडिकल एजेंसीज, टीवीएस फार्मास्युटीकल्स एंड मार्केटिंग, शास्त्री नगर भिलाई, ⁠मनोहर मेडिकोज सेक्टर -9 हॉस्पिटल भिलाई, ⁠टीसी मेडिकोज़।
  • बिलासपुर : पंजाब मेडिकल स्टोर्स तोरवा, गणपति मेडिकल, देवांगन मेडिकल मोपका सुन ट्रेडर्स तेलीपारा, ⁠भूमिका मेडिकल स्टोर्स जूनी लाइन। 
  • सरगुजा : कश्मीरा मेडिकल एंड जनरल एजेंसी दर्रीपारा अंबिकापुर, नेताजी फार्मा अंबिकापुर, श्याम मेडिकल स्टोर्स कुंडला सिटी अंबिकापुर, बस्तर : दुलहनी मेडिकल एजेंसी जगदलपुर, शक्ति सेल्स जगदलपुर, रॉयल मेडिकल।

इनके नमूने भेजे गए जांच के लिए

GRD बिक्स प्रोटीन, ⁠सिगनुत्रा ग्रोविवा, ⁠पीडियास्योर, प्रोहन्स-डी डायबिटीज केयर, ⁠ऑस्ट्रो मल्टी-विटामिन सिरप, ⁠ए टू जेड मल्टी-विटामिन सिरप, जीनोविट मल्टी-विटामिन कैप्सूल, ⁠स्टेविआ शुगर फ्री औरमीन -जेड ⁠मोकटल मल्टी-विटामिन मल्टी मिनरल सिरप ⁠बेंफिसियल हेल्थ सप्लिमेंट ⁠प्रोग्रेट प्रोटीन पावडर ⁠एन्दुरामास वेट गेनर ⁠लिक्योरिफिट न्यूट्रास्युटिकल ⁠पैक्ड क्यू -10 सिरप पैक्ड बेस्ट प्रोटीन सप्लिमेंट प्रोटीपी⁠पैक्ड मल्टी-विटामिन मल्टी मिनिरल्स जिंसी टोटल हेल्थ