47 हजार रुपए का देशी शराब जब्त
वैशाली नगर पुलिस में की कार्रवाई
भिलाई। वैशाली नगर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसके पास से 413 पौव्वा देशी मसाला शराब जब्त किया है।
वैशाली नगर TI ममता अली शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01.05.2024 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 18 नंबर रोड वृंदा नगर में एक व्यक्ति जो हल्का पीला रंग का शर्ट एवं काला रंग का लोवर पहना हैं और अवैध रूप से देशी मदिरा शराब रखकर ब्रिकी कर रहा हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर उनि० घनश्याम सिंह नेताम हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचकर मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम सुरेन्द्र प्रसाद पिता छामुल प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी केम्प 1, 18 नंबर रोड ज्ञानादेय स्कूल के पास वृंदा नगर थाना वैशाली नगर का रहने वाला बताया।
आरोपी के कब्जे से मकान के छत में छुपाकर रखे 09 नग प्लास्टिक के बोरी में रखे 413 पौव्वा शोले देशी मसाला शराब किमती 45430/रूपये एवं बिक्री रकम 1520/- रूप्ये कुल जुमला 46950 रूप्ये को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप00-98/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को दिनांक 24. 04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक ममता अली शर्मा, उनि० घनश्याम सिंह नेताम आरक्षक 1585 भागवत साहू, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 651 राजकुमार यादव, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघेल, महिला आरक्षक 92 ममता वासनिक एवं म0आर0 1278 श्रेया राजपुत की सराहनीय भुमिका रही।