अनवर ढेबर को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा

कोसानगर टोल भिलाई के पास से EOW और सुपेला थाने की टीम ने नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया

अनवर ढेबर को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। अनवर ढेबर को कोर्ट ने EOW को 8 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा है। इस मामलें की पुष्टि अनवर ढेबर के वकील फैज़ल रिज़वी ने की है।

रायपुर से नागपुर जाते हुए कोसानगर टोल भिलाई के पास से EOW और सुपेला थाने की टीम ने नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। अनवर को 8 महीने पहले जमानत मिली थी। कारोबारी अरविंद भी रिमांड पर है। रायपुर से आयी EOW की टीम ने सुपेला थाने की मदद से कोसानाला टोल प्लाजा में चेकिंग प्वाइंट शुरू की।

थोड़ी ही देर में अनवर ढेबर एक लग्जरी कार से पहुंचा जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, गिरफ्तार किए गए कारोबारी अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है। अरविंद सिंह को दो दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, लेकिन ACB ने गुरुवार को उसे फिर गिरफ्तार कर लिया। करीब 10 महीने पहले ईडी ने अरविंद को दुर्ग से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह जेल में बंद था।

दरअसल, 2161 करोड़ के शराब स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सिफारिश पर ACB ने 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें अनवर ढेबर और अरविंद सिंह का भी नाम शामिल है। इस मामले में पिछले साल 6 मई को अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष अदालत ने कथित शराब घोटाले मामले में आरोपी अरविंद सिंह को आठ अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेज दिया। कथित शराब घोटाले मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईओडब्ल्यू ने बुधवार रात सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।