जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के लेखापाल ने किया 3.23 करोड़ का गबन
बलौदाबाजार। जिला में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक वटगन शाखा के लेखापाल की ओर से 3 करोड़ 23 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। अकाउंटेंट लगभग चार साल से बैंक की विभिन्न खातों में हेरा-फेरी कर रहा था। आरोपी अकाउंटेंट के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं अकाउंटेंट अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। इसके अलावा आरोपी की ओर से बलौदाबाजार सहकारी बैंक की शाखा से भी करीब 21 लाख रुपए गबन करने की बात कही जा रही है। इस मामले में बलौदाबाजार थाने में अलग से एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक वटगन के लेखापाल सूरज साहू की ओर से 3 करोड़ 23 लाख से अधिक राशि का गबन करने के मामले में पलारी थाने ने मामला दर्ज कर लिया है। श्री बंसल के निर्देश पर बुधवार को सूरज साहू के खिलाफ गबन का रिपोर्ट दर्ज कराने बैंक के अधिकारी पलारी थाना पहुंचे। इसमें नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा और शाखा प्रबंधक पहलाद पटेल वटगन, रायपुर जिला सहकारी बैंक के सीईओ एसके जोशी के आदेश और जांच रिपोर्ट के साथ थाना पहुंचे। यहां दस्तावेजों का परीक्षण के बाद थाना प्रभारी इस गबन के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।