वसूली मामले में गिरफ्तार फर्जी पत्रकारों का जमानत याचिका खारिज
रायपुर। न्यायालय ने 4 फर्जी पत्रकारों की जमानत याचिका खारिज हो गई है। रायपुर कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की।नवा रायपुर स्थित नारा में पदस्थ सहायक प्रबंधक, तहसीलदार बेंजामिन सिक्का से सवा 2 लाख की अवैध वसुली करते हुए महासमुंद के बसना निवासी सेवकदास दीवान, सुनील यादव और हामिद कादरी समेत आर.वी. वर्मा को राखी पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।