गर्भवती महिला को दे दिया गर्भपात की दवा, गलत दवा खाने से गर्भपात
मेडिकल स्टोर के कर्मचारी पर भू्रण हत्या के तहत कार्रवाई की मांग
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) के रेड-क्रास मेडिकल स्टोर के स्टाफ ने गर्भवती महिला को गर्भपात की दवा दे दी। जिसे खाने के बाद उसका मिसकैरेज हो गया। इस लापरवाही के बाद परिजनों ने सिम्स में जमकर हंगामा किया। महिला के पति ने भू्रण हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि सरकंडा के कपिल नगर निवासी पूजा सूर्यवंशी तीन महीने की गर्भवती थी। उसके पति दीपक सूर्यवंशी ने बताया कि वह अपनी पत्नी का सिम्स में चेकअप करा रहा था। 19 दिसंबर को वह पूजा को लेकर नियमित जांच कराने के लिए सिम्स के गायनिक डॉक्टर के पास गया था। जांच के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने पर्ची में दवाई भी लिखी थी। पर्ची लेकर दीपक और पूजा सिम्स परिसर स्थित रेड-क्रास दवाई दुकान पहुंचे। वहां के कर्मचारी ने पक्की बिल के साथ दवाई भी दी जिसे लेकर पूजा अपने घर चली गई। दोपहर 12 बजे दवाई खाकर वह आराम करने लगी तभी कुछ समय बाद पूजा को घबराहट के साथ-साथ ब्लीडींग शुरू हो गई। फिर देखते ही देखते पूजा की तबीयत बिगड़ गई। सिम्स पहुंचने के बाद पता चला कि पूजा का गर्भपात हो गया है।