मासूम मोबाइल देखते हुए खा रहा था मटर, फेफड़े में दाना फंसने से हुई मौत

दुर्ग। जिले में तीन वर्षीय मासूम बच्चे के फेफड़ों में मटर फंसने से मौत हो गई। बताया जाता है कि जब बच्चा घर में बैठकर मटर खा रहा था, मटर का दाना उसके फेफड़े में फंस गया। घटना जामगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मोबाइल देखते-देखते ग्राम पौहा निवासी 3 वर्षीय सिद्धांत बालकिशोर मटर खा रहा था। उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया, जिससे बच्चा रोने लगा और मुहं के अंदर रखे मटर का दाना गटक लिया। मटर का दाना सीधे बच्चे के फेफड़े में जा फंसा। परिजनों ने दाना निकालने के लिए तत्काल घरेलु नुस्खे को आजमाया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे शंकराचार्य अस्तपताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों ने भी बच्चे की मौत की पुष्टि की। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।