भिलाई में स्कूल के पास नशीला सामान बेचने पर कार्रवाई, गुटखा-सिगरेट जब्त, दुकानदार को चेतावनी

भिलाई में स्कूल के पास नशीला सामान बेचने पर कार्रवाई, गुटखा-सिगरेट जब्त, दुकानदार को चेतावनी

भिलाईनगर। शिक्षा क्षेत्र को नशे से मुक्त बनाने के शासन के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद स्कूल खमरिया वार्ड-01 के पास संचालित पान और चाय की दुकान पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 100 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक के नियम के उल्लंघन पर नगर निगम ने कड़ी कार्यवाही की है। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर नगर निगम की टीम ने स्कूल के पास स्थित तालाब के पास संचालित दुकान से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू जैसे नशीले उत्पाद जब्त किए। साथ ही दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में पुनः ऐसा पाया गया, तो दुकान को बंद कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, प्रसन्न तिवारी,  तोड़फोड़ प्रभारी हरिओम गुप्ता, नंदू सिन्हा, वार्ड प्रभारी एवं तोड़फोड़ दस्ता की टीम उपस्थित थे।

प्रमुख निर्देश:

  • दुकान के सामने स्पष्ट रूप से लिखना होगा: "हमारे यहां सिगरेट, गुटखा, तंबाकू नहीं बेचा जाता"

  • नियमों के उल्लंघन पर अर्थदंड वसूला जाएगा

  • संबंधित दुकान को स्थायी रूप से सील किया जा सकता है