कार में लगी आग से सभी लोग जिंदा जले, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

कार में लगी आग से सभी लोग जिंदा जले, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

हैदराबाद। अमेरिका में परिवार सहित छुटि्टयां मनाने गए हैदराबाद के एक परिवार के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि एक मिनी ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में आग गई और अंदर बैठे सभी लोग जिंदा जल गए।

जानकारी के अनुसार श्री वेंकट, उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके दो बच्चे छुट्टियां मनाने अमेरिका के डलास में गए थे। अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद डलास लौट रहे थे। इस दौरान गलत दिशा से आ रहे एक मिनी-ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार में आग लग गई और दंपती और उनके दोनों बच्चों की झुलसकर मौत हुई। मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए परीक्षण किए जा रहे हैं।