विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 223 लापरवाह वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई

विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 223 लापरवाह वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई

भिलाई।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा एक दिन पूर्व जिले के समस्त अधिकारियों की मीटिंग ली गई थी जिसमें यातायात पुलिस को जिले की यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसके परिपालन में कल दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) सुश्री ऋचा मिश्रा द्वारा यातायात के समस्त जोन प्रभारी, पेट्रोलिंग की मीटिंग लेकर नेशनल हाईवे एवं जिले के अन्य प्रमुख मार्ग में कडम/ खराब वाहनों को हटाने, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए थे। साथ ही प्रतिदिन शाम 6 से देर रात तक विशेष वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर दो पहिया वाहन में तीन सवारी, तेज रफ्तार,ब्लैक फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों पर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा झरोखा पहले से जुनवानी सूर्या मॉल रोड पर नो पार्किंग में खड़ी 36 दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर स्मृति नगर चौकी में सुरक्षित रखा गया एवं समस्त वाहन मालिकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाइए दी गई। साथ ही जिले के अन्य 21 पॉइंट पर शाम 6:00 बजे से देर रात तक लापरवाह शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, दो पहिया में तीन सवारी, ब्लैक फिल्म वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 223 वाहन चालकों से समंस शुल्क वसूल किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन जप्त न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों पर 10000 रुपए अर्जेंट से दंडित किया गया।